मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से राजेश तिवारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले के अमरवाड़ा में तेज बारिश के साथ ओला बृष्टि भी हुई है और इस कारण किसानों की फसलों में काफी नुकसान पहुंचा है। बरिश की बजह से सोसाइटी में रखा में रखा हुआ आम,चिरंजी और गया गेहूं गिला हो चुका है । फसलों को हुए नुकसान को लेकर लोग बहुत परेशान है और उन्होंने क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन के आगे गुहार भी लगाई है।