मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा के सौसर प्रखंड से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेन्द्र जी भक्ते से मेरा मुखिया कैसा हो इस विषय पर विशेष बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि हमारा देश प्रजातान्त्रिक देश है जहाँ पर मतदाता को चुनाव का अधिकार दिया गया है।मतदान के समय मतदाताओं को परिवार और जातिगत समीकरण से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए। मध्यप्रदेश पंचायती राज वयवस्था को 25 वर्ष हो गए पर सरकार की मंशा के अनुरूप गाँवो का विकास नहीं हो पाया है। मुखिया ऐसा हो जिसे ग्राम का परिपूर्ण ज्ञान हो एवं उसे समाज के काम और प्रशासनिक काम के प्रति जागरूकता भी होनी चाहिए इसलिए जनता को वैसे प्रतिनिधि की जरुरत है जिसने समाज और और प्रशासनिक काम का अध्ध्यन किया हो और जो सरकारी योजनाओ को धरातल पर लाकर जनता को लाभ पहुँचाये। मुखिया का चयन बहुत सोच समझकर करना चाहिए। जनता भी ग्राम सभा की बैठक में रुचि नहीं दिखाती है जिसके कारण कई बार ग्राम पंचायत योजना को आनन् फानन में बना कर तैयार कर दी जाती है । इनका यह भी कहना है कि जहाँ की ग्राम सभा शश्क्त होगी वो पंचायत पर कंट्रोल कर सकती है पर पंचायत ग्रामीणों पर कंट्रोल नहीं कर सकती है। ग्राम सभा सबसे ऊपर है उसका बड़ा महत्व है। इन्होने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत सचिव जो सुचना निकालती है उसका एक प्रति विधिवत रूप से जिला पंचायत ,पंचो और जनपद सदस्यों को जाना चाहिए और उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। सबका साथ मिलेगा तभी सबका विकास होगा।