*अमरवाड़ा खंड की समन्वय बैठक आयोजित* अमरवाड़ा- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास श्री राम मंदिर निर्माण जनजागरण महा अभियान हेतु अमरवाड़ा खंड की समन्वय बैठक का आयोजन गुरुवार बारातघर अमरवाड़ा में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विहिप, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, एकल अभियान के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा विभाग के विभाग प्रचारक कन्हैया लाल ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर निर्माण के साथ राष्ट्र के निर्माण के लिये एवं घर घर संपर्क संपर्क अभियान में सबको लगना है ऐसा आव्हान किया। उन्होंने सम्पूर्ण राष्ट्र को अपने मन की आयोध्या में भगवान श्री राम को बसाने के लिए राम भगवान के आचरण के जैसा हमको भी अपना व्यवहार आपस में देशवासियों के साथ में रखना है ऐसा विषय रखा।
