*हर्रई के तीन प्राथमिक शिक्षक हुए निलंबित माखनलाल काकोडिया पटनिया , नन्हेभैया धूर्बे कुकरेपानी , जगदीश नागोतिया बम्होरी* *शाला की रंगाई पुताई में फर्जी फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करना तीन प्राथमिक शिक्षक को महंगा पड़ा* *हर्रई विकासखंड के पटनिया , कुकरेपानी , बम्होरी के प्राथमिक शिक्षक ने शालाओं की रंगाई पुताई कार्य नही कराया और विभाग में फर्जी फोटोग्राफ्स प्रस्तुत* *तीनो शिक्षक ने शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए आज तीनो शिक्षकों निलंबित कर दिया गया*
