ग्राम कढ़ैया में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के सिरज लाल सलामे के खेत के कोठे में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कोठे में रखी बहुपयोगी सामग्री व बैलगाड़ी जलकर खाक हो गई। आधे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर परिषद बिछुआ की दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू करने वाले कर्मचारियों सुरेश कावड़े, फिरोज अली, ओमप्रकाश मालवीय आदि का समावेश था
