अमरवाड़ा - विगत कुछ वर्षों से नगर के युवाओं द्वारा जामसांवरी श्री हनुमान जी के मंदिर की पद यात्रा 1 दिसम्बर को सुबह 11 बजे नगर के मातेश्वरी मंदिर जगतदेव से प्रारंभ होकर 4 दिसम्बर को जामसांवरी मंदिर पहुंचने के बाद हवन पूजन कर यात्रा का समापन होगा । इस यात्रा का उद्देश्य देश में सुख-शांति व सनातन धर्म की जड़ें मजबूत करना है ।
