*नए व पुराने पट्टे धारियों को प्रधानमंत्री आवास एवं शेष बची राशि खाते में डालने को लेकर नगर कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन अमरवाड़ा* -- विगत वर्ष कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा शासन की योजना अंतर्गत और नगर के गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को शासन द्वारा पट्टा वितरित किया गया था परंतु आज दिनांक तक उन पट्टों पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य नहीं हो सका। उक्त समस्या को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम वैद्य को ज्ञापन सौंपा एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ पहुंचाने हेतु आग्रह किया । साथ ही शीघ्र अतिशीघ्र प्रधानमंत्री आवास की राशि पट्टा धारियों एवं जिन हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो चुके हैं एवं राशि शेष रह गई है उनके खातों में शीघ्र अति शीघ्र बची हुई राशि डालने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही वार्ड नंबर 13 जगत देव मंदिर के सामने आए दिन हो रहे एक्सीडेंट को लेकर पुलिया निर्माण हेतु निवेदन किया गया। ज्ञापन सौंपते समय विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौरसिया ,विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नीलेश साहू,विधानसभा एन एस यू.आई प्रभारी भूपेंद्र पटेल, पूर्व पार्षद राजकुमार बड़कडे, सुखदेव वर्मा सहित सभी वार्डों के हित ग्राही मौजूद थे। वहीं एसडीएम वैद्य ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए शीघ्र अति शीघ्र जांच कर हित ग्राही को लाभ पहुंचाने की बात कही ।।
