*नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए एक प्लेटफार्म सोच और दिशा तय करता है-अनुविभागीय अधिकारी दीपक वैद्य* *अमरवाड़ा*-नेहरू युवा केंद्र संगठन छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा एवं हर्रई विकासखंड का संयुक्त रुप से युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सभागृह अमरवाड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरवाड़ा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक वैद्य के द्वारा उपस्थित युवा मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए एक नया प्लेटफार्म एक नई सोच और एक नई दिशा तय करता है युवा इसमें जोड़कर खेल की गतिविधियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा समाज सेवा कार्य करने का मौका मिलेगा सामाजिक गतिविधि सोशल वर्क में कार्य करने का मौका मिलेगा एवं विभिन्न बीमारी स्वच्छता संबंधित कार्य करके गांव गांव में जानकारी प्रदान कर सकते हैं एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को जागरुक कर योजनाओं का लाभ दिला सकते हैं गांव गांव का युवा नेहरू युवा केंद्र के मंडलों से जुड़ कर अपना भविष्य बना सकता है कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद तिवारी के द्वारा भी उपस्थित युवा मंडलों को संबोधित कर नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया अमरवाड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन के द्वारा उपस्थित युवा मंडल महिला मंडल के सदस्य को संबोधित कर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए दीन हीन गरीब लोगों की सेवा करने का नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से कार्य मिला है इस कार्य से हमारा समाज का भला हो इस पथ पर आप सभी लोग आगे बढ़कर गरीबों की सेवा करें नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला समन्वयक के के उरमलिया के द्वारा उपस्थित सदस्यों को एवं मुख्य अतिथि को नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्य को विस्तृत रूप से बताया और कार्य और कर्तव्य के बारे में समझाइश देते हुए बताया कि 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के युवक को कार्य करने की क्षमता होती है ऐसे युवकों को नेहरू युवा केंद्र से इसके मंडलों से जोड़ें और इन्हें प्रोत्साहन दें कार्यक्रम में हर्रई और अमरवाड़ा के चयनित युवा मंडलों को खेल सामग्री का भी वितरण मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के हस्ते किया गया आज के युवा मंडल कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरवाड़ा विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन पूर्णिमा डेहरिया हर्रई समन्वयक अशोक डेहरिया श्रीमती निशा डेहरिया महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती वंदना डेहरिया राजकुमारी डेहरिया छिंदवाड़ा एनवाईवी अमित बरखानिया प्रवीण चंद्रवंशी युवा मंडल के अध्यक्ष अंकुर जैन फील्ड ऑफिसर राजकमल जैन रोहित श्रीवास्तव सुनील वर्मा नरेश डेहरिया रमेश बंजारा अमर गिर राजा गोस्वामी जतिन पीपले अनिल वर्मा नवीन डेहरिया प्रदीप डेहरिया सहित विभिन्न ग्रामों के मंडलों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक अमरवाड़ा अंशुल जैन के द्वारा किया गया।