मौसम :- दिसंबर व जनवरी में ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड अमरवाड़ा _ क्षेत्र में हर दिन मौसम नया रंग दिखा रहा है । कभी बादलों से तापमान में उछाल आ जाता है तो कभी पारा में गिरावट दर्ज होती है। वहीं मौसम विभाग द्वारा चक्रवात के सक्रिय होने पर बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। नवंबर के शुरुआत में पहला सप्ताह कड़ाके की ठंड आने का एहसास करा रहा था, इस सप्ताह पारा १० डिग्री तक पहुंच गया था , लेकिन रविवार की रात पारा ११.३ डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर महीने में तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। वहीं दिसंबर में उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड सिरहन बढ़ा देने वाली होगी । और यह समय अपने आप को सावधान रखने का भी होगा कोरोना संक्रमण से अपने व परिवार का बचाव करना जरूरी होगा इस काल में संक्रमण बहुत तेजी से फैलने की संभावना है ।।