सम्पूर्ण जिले में सेवाभावी तथा मिलनसार स्वभाव के कारण जाने जाते रहे है श्री तिवारी। आज से 10 बरस पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर ड्यूटी पर रहते हुआ था आकस्मिक निधन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए थे श्रध्दांजली में। एक अलग पहिचान रही है विभाग और समाज मे श्री सत्येंद्र तिवारी की। संयोग है एक ही दिन जन्मदिन और पुण्यतिथि का।