अमरवाड़ा - अग्रणी जिला प्रबंधक प्रकाश भंडारे ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंग नागेश के निर्देशन में जिले के किसानों और कृषि विकास के लिए सेन्ट्रल किसान पखवाड़ा के अंतर्गत 30 नवंबर को प्रातः 11बजे से 2 बजे तक सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया की शाखा हिवरखेड़ी , अमरवाड़ा और पौनार एवं इमलीखेड़ा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के दौरान किसानों को विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं में स्वीकृत ऋण वितरित किया जाएगा ।