नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक रामभरोस सराठे का लम्बी बीमारी के चलते निधन- अमरवाड़ा - नगर के प्रतिष्ठित रिटायर शिक्षक श्रीरामभरोस सराठे का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया । वे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे । नगर का सबसे पुराना क्लब गोल्डन यंग स्टार के सक्रिय सदस्य रहे तथा लम्बे समय तक कबड्डी प्रतियोगिता को उच्च मुकाम तक पहुंचाया । श्री सराठे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए । खेलप्रेमियों में श्री सराठे हमेशा याद आएंगे ।
