छिन्दवाड़ा निवासी बैतूल Sbi के Rbo कार्यलय में पदस्थ Sbi FIC मैनेजर श्री देवेंद्र बागड़े जी के द्वितीय सुपुत्र गजेंद्र बागड़े जी का डेंगू के कारण असामयिक निधन हो गया । गजेंद्र जी मिलनसार स्वभाव के थे तथा हमेशा बागड़े सर के साथ विज़िट पर आते रहे है। जो 29 वर्ष के थे। ज्ञात है कि इनका चन्दनगाव छिन्दवाड़ा में दिवा टूर और ट्रेवेर्ल्स के संचालक है। सभी कीओस्क संचालको ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
