अमरवाड़ा - नगर में दिखने लगी शारदेय नवरात्रि की रौनक - कोरोना काल में छाई मायूसी के बीच थोड़ी खुशी लेकर आ रहा शारदेय नव रात्रि का पर्व । जहां तहां पंडाल तैयार होने लगे हैं साथ सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को ध्यान में रखते हुए समितियां अपनी तैयारी में लगी हैं । कोरोना संक्रमण से बचाव का भी प्रबंध किया जा रहा है । दूसरी तरफ किसान अपनी आई फसल को लेकर खेतों में व्यस्त नजर आ रहे हैं । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि महीनों बाद मार्केट व नगर में रौनक देखने को मिलेगी । अमरवाड़ा नगर से मोबाइल वाणी के लिए प्रवीण सक्सेना की रिपोर्ट ।
