बिछुआ। छिंदवाड़ा जिले का आदिवासी अंचल बिछुआ विकासखंड में अभी तक 1407 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है बता दें कि जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा दर्ज होने के मामले में बिछुआ विकासखंड का तीसरा नंबर है तो वही अत्यधिक बारिश होने से किसान बेहद चिंतित दिखाई दे रहे हैं साथ ही उन्हें उनकी फसल खराब होने का डर भी सता रहा है।