महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान आधारताल जबलपुर में पांच दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न –---------------------------------------- राजेश तिवारी अमरवाड़ा की खास रिपार्ट- **************************************** जबलपुर- गत 5 दिनों से जबलपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान अधारताल मैं संपूर्ण मध्य प्रदेश के 20 जिलों से चयनित मास्टर रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इन एम आर पी के साथ सभी जिलों के जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मूलतः सुजल एवं स्वच्छ गांव की अवधारणा को प्रदेश के विविध ग्रामों में ग्राम पंचायत की टीम के साथ मिलकर शुद्ध पेयजल ,जल संरक्षण, स्वच्छता, खुले में शौच मुक्त, ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरे का प्रबंधन इत्यादि मूल विषयों में विविध जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से पुणे दिल्ली से पधारे यूनिसेफ तथा प्राय मूव संस्थान के दक्ष प्रशिक्षकों ने सभी मास्टर ट्रेनर को 5 दिवस में विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारियां प्रदान की। इसी बीच प्रशिक्षणार्थियों को एक दिवसीय फील्ड विजिट जबलपुर जिला पंचायत के ग्राम घंसौर एवं बंदरबोह में कराकर विविध जानकारियां एकत्र की गई। कार्यक्रम के समापन में संस्थान के प्रदेश संचालक श्री संजय सराफ ,जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा ,सहायक संचालक श्री शैलेंद्र सचान सहित प्रदेश के स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न अधिकारियों ने मार्गदर्शन कर सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए अब सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स जिलों के विभिन्न जनपद पंचायतों में सरपंच ,सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक ,स्वच्छता ग्राही को संबंधित विषयों में समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिससे सुजल और स्वच्छ गांव की अवधारणा को शासन की मंशा अनुरूप पूर्ण किया जा सके।
