कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न‐ ‐जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बीएस भदोरिया के निर्देशानुसार गत दिवस जिले के छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम रोहनाखुर्द के पंचायत भवन के ग्राम न्यायालय के साथ ही कानून साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग श्री प्रदीप सोनी विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय सरपंच श्रीमती असलेखा चरपे और ग्रामीण जन उपस्थित थे.