मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ग्राम पिपला में आंदोलन के बाद बनाई पानी की व्यवस्था। ग्राम भ्रमण के पिपला में पानी के लिए ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे।इसके बाद जनपद पंचायत के निर्देश पर टैंकर से पानी वितरण की व्यवस्था बनाई गयी। ग्रामीणों का कहना है कि व्यवस्था कारगर नहीं है पानी की आपूर्ति पाइप लाइन को शीघ्र सुधारा जाए। दो-तीन दिन पूर्व ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर किये गए आंदोलन के बाद ग्राम में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन तीन से चार टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टैंकर से वितरित पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अत: ग्रामीणों की समस्या बरकरार है।