Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिले से जयकुमार शुक्ला जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की प्रखंड में पिछले 15 से भीषण गर्मी पड़ने के कारण पानी की भारी किल्लत हो रही है। ताल-तलैया सूख गए हैं जिससे की लोगो को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।जानवरों को भी पानी की वजह से काफी परेशानी हो रही है।भीषण गर्मी के कारण पारा 45डिग्री पहुँच चुका है कुंआ तालाब और चापाकल का पानी सूखने की कगार पर है. लोग 15 रुपये टीन पानी खरीद कर पीने को मजबूर है ।
जिला जमुई से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की चापाकल पर पानी भरने के दौरान हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला को पीट-पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित महिला चकाई थाना क्षेत्र के खास चकाई गांव निवासी सुलोचना देवी ने बताया कि वह अपने घर के निकट लगे चापाकल पर बाल्टी लेकर पानी भरने गई थी। इसी बीच उसी गांव के राजन पांडेय एवं साजन पांडेय द्वारा उन्हें पानी लेने से मना किया गया। पीड़िता ने कहा कि घर में पानी नहीं है और वे बराबर इस सरकारी चापाकल से ही पानी ले जाकर अपनी प्यास बुझाने सहित अन्य जरूरी काम करती है। इसी बात पर दोनों भाईयों ने महिला की बाल्टीं फेंक दी । विरोध करने पर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी ।
बिहार राज्य के जमुई जिले से न्यूज़ एक्सप्रेस से संवाददाता दिलीप पांडेय जी ने मोबाइल वाणी के माधयम से जमुई जिले में पेयजल के संकट की जानकारी दी. इन्होने बताया की गर्मी आते ही जमुई जिले में पानी की गंभीर समस्या उतपन्न हो जाती है।जमुई जिले के झाझा स्टेशन पर पानी की ऐसी ही किल्लत हो गयी है। स्टेशन के चार नम्बर प्लेटफॉर्म पर पेयजल के लिए बनाये गए एक दर्जन से अधिक नल ख़राब पड़े हुए हैं।कुछ नल ठीक अवस्था में है भी तो उनसे पानी नहीं निकलता है।झाझा स्टेशन पर ट्रेन सिर्फ 5 से 10 मिनट के लिए रूकती है और यात्री अपनी -अपनी बोतल ले क्र पानी लेने आते हैं पर उन्हें पानी नहीं मिल पता है और उसी समय अवैद्य वेंडरों द्वारा नल का मुख्य पाइप बंद क्र दिया जाता है।जिस वजह से पानी लेने के लिए यात्रियों के बीच झड़प भी हुई, इसी बीच ट्रैन की सिटी बज गयी और यात्रियों को पानी नहीं ,मिल पाया। इस संदर्भ में स्टेशन मास्टर ए.के.मिश्रा ने कहा की पानी की समस्या को लेकर आई.ओ.डब्ल्यू को सुचना दी गयी है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना से चंद्रेश्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की जिले के प्रखंड क्षेत्रों में गर्मी आते ही पानी की जबरदस्त किल्लत हो गयी है।प्रखंड क्षेत्रो पर तालाब ,कुआं ,नदी में पानी सूखने की कगार पर है और चापाकल पानी देना छोड़ते जा रहे है। कई चापाकल काम लेयर पर लगाए गए हैं जिससे की पानी नहीं आ रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है की समय पर वर्षा नहीं हुई तो आम जन-जीवन अस्त -व्यस्त हो सकता है. पशु पक्षियों के लिए भी कठिनाई उत्पन्न हो गयी है। मुख्या मंत्री नितीश कुमार जी ने घर- घर नलो के माध्यम से पानी पहुँचाने की जो घोषणा की अगर धरातल पर समय पर पानी मिला तो आम लोगो को पानी की किल्लत नहीं होगी।आम नागरिको को सोचना होगा की वे भी पानी को बचाये पानी की बर्बादी ना करे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.