कोरोना संकटकाल में राज्य के लिए खुशखबरी आयी है. अब राज्य के सभी 38 जिलों में डायलिसिस यूनिट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लोक निजी साझेदारी के अंतर्गत राज्य के 19 जिलों में डायलिसिस इकाई की स्थापना एवं संचालन करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के साथ एकरारनामा हस्ताक्षरित किया गया है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे।

कृषि मंत्रा कार्यक्रम में ई.अशोक कुमार बतला रहे है कि सर्दियों के मौसम में किसान भाइयों को अपनी फसलों पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता तो है ही साथ ही इस मौसम में मवेशी पालकों को भी अपने मवेशियों के खास देखभाल की जरूरत होती है।तो अभी ऑडियो पर क्लिक करें और सुने फसलों के साथ ही मवेशियों की देखभाल की विस्तृत जानकारी हमारे विशेषज्ञ से।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में आज जिस प्रकार की शिक्षा छात्रों को दी जा रही है उससे बिहार एवं राष्ट्रीयता की भावना नहीं पनप रही है। शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य अब केवल पैसा कमाना मात्र रह गया है क्योंकि बिहार की जो वास्तविक सभ्यता एवं संस्कृति है आज के दौर की शिक्षा से उसका कोई सरोकार नहीं रह गया है. शिक्षा प्रत्येक प्रकार के अपेक्षित परिवर्तन तथा सुधार की धुरी होती है। आज शिक्षा उस स्थिति में पहुंच गई है कि उसमें परिवर्तन की अपेक्षा हर तरफ से की जा रही है। स्टूडेंट्स को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें संस्कारी बनाना शिक्षा का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए लेकिन अब ऐसा कहीं दिखाई नहीं दे रही है और इसके दुष्परिणाम कई रूपों में हमारे सामने आ रहे हैं। आज हमारे बिहार के नागरिकों नौजवानों पर पश्चिमी सभ्यता का भूत सवार होता जा रहा है। वे अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को भूलते ही जा रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उमेश पंडित आनंदी पंडित बिलासपुर राजीव कुमार इत्यादि ने बताया कि इस बार जो मतदान करेंगे जिसके हाथ में देश सुरक्षित होगा उसको करेंगे मत को बेकार नहीं जाने देंगे

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अबोध ठाकुर जी साथ में अमित कुमार सिन्हा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मुंगेर मोबाइल वाणी पर चलाये गए खबर के असर के बारे में जानकारी देते हुए बता रहे है कि दो अप्रैल को मुंगेर मोबाइल वाणी पर नवनियुक्त विधिक संघ के महासचिव को नहीं मिला प्रभार से सम्बंधित एक खबर चलाया गया। खबर प्रसारण के बाद उस खबर को सम्बंधित पदाधिकारियों और पूर्व महासचिव के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया गया, जिसका असर यह हुआ कि तीन अप्रैल को पूर्वमहासचिव द्वारा नवनियुक्त महासचिव को प्रभार सौप दिया गया।साक्षात्कार के दौरान अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि विधिक संघ मुंगेर में 29 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ था, उसी दिन रिजल्ट भी निकला गया जिसमे वे विजय उम्मीदवार महासचिव के रूप में वे चुने गए लेकिन प्रभार देने में चार दिन की देरी हुई। यह सफलता मोबाइल वाणी में खबर चलाये जाने के बाद मिली।तत्परता के साथ कार्यालय ने प्रभार के लिए सारी सामग्री तैयार की और प्रभार अमित जी को सौप दिया गया।इस तरह से अब संघ का कार्य विधिवत सुचारु रूप से चल पायेगा। वे मोबाइल वाणी श्रोताओ के लिए कहना चाहते है कि मोबाइल वाणी एक सशक्त माध्यम है जिसपे लोग अपनी बातो व समस्याओ को रख सकते है।जो भी समस्याए है उनको सामने लाने का प्रयास करे उनकी समस्याए अवश्य दूर होगी मोबाइल वाणी के माध्यम से ।

जनता की रिपोर्ट करें मैं वर्तमान में जो चल रहा प्रत्येक महीने रिचार्ज की अनिवार्यता पर अपनी बात रखते हुए छात्र ने बताया कि प्रत्येक माह रिचार्ज कराने में पैसे की काफी दिक्कत होती है