बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है ,कि बेटियाँ पराई नहीं होती है। पराई कर दी जाती है।पाल पोसकर जब की बड़ी ,कहकर पराई क्यूँ विदा कर दी जाती है ।जिस घर आँगन बेटी खेली कूदी ।उस घर आँगन को ना चाहकर भी छोड़ जाती है ।जिस मायके में जान बसती है बेटी की ,शादी के बाद उसी मायके में पराई कर दी जाती है । अनचाही कोई मुसीबत जब बेटी कहकर पराए घर की बात, ससुराल पर छोड़ दी जाती है ।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया, कि हमारे समाज में अमीर और गरीब दोनों तरह के लोग रहते हैं। गरीब व अमीर दोनों एक समान जीवन भी जीते है।दोनों के जीवन में फ़र्क सिर्फ इतना रहता है, कि अमीर की जिंदगी सुखमय तथा गरीब की जिंदगी दुःखमय होता है।आज गरीब जब अपने कार्य में जाते हैं तो उन्हें ज़लील डाट-फटकार कर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। आखिर क्यों गरीबों के साथ ऐसे जुर्म किए जातें हैं। इसका बहुत ही सरल जवाब यह है, कि गरीब पैसे से लाचार होते हैं। सरकार के द्वारा कभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में यह जायजा नहीं लिया जाता है, कि क्या गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योती कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि जीवन ईश्वर का दिया हुआ अनमोल तौफा है, जिसे जितना दिन जीया जाए उतना कम है। लेकिन हम इस खूबसूरत तौफे के साथ आएदिन जोख़िम उठाते हैं। और जीवन के महत्व को भुलते जा रहें हैं। आएदिन कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटनाएँ बढ़ती जा रही है। जिसमे किसी ना किसी को अपनी जान गवानी पड़ती है।ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब अख़बारों में सड़क दुर्घटना के बारे में पढ़ने को ना मिले। इस पर पूरी तरह से लगाम लगाना संभव हो सकता है, अगर दो पहिया वाहन चलाते समय लोग को हेलमेट का उपयोग करें। और चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ़्टी बैल्ट का। नशे में और मोबाइल का प्रयोग करते समय वाहन नहीं चलाना चाहिए। साथ ही यातायात नियमों का उपयोग करना चाहिए।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बिजली पर सबकी निर्भरता बढ़ जाती है। ऐसे में हम सभी को मिलकर बिजली को बचाने की आदत डालनी चाहिए। अगर घरों में बिजली का उपयोग ना हो तो हमें उसे बंद कर देना चाहिए। साथ ही लोगो को भी बिजली को बचाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज के समय में हम सभी अपने आप को साफ़-सुथरा रखना चाहते है। लेकिन जब बात अपने आस-पास को साफ़ रखने की होती है तो हमारे हाथ पाँव फूलने लगते है। यही वजह है कि आज हर ओर कूड़ा देखने को मिलता है। महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के वर्षगाँठ के अवसर आज देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लोगो को शौचालय बनाने और आपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। क्योकि जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज हमारे देश के नागरिक अपने अधिकारों को तो जानते है , परन्तु अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक नहीं है। अधिकतर लोगो का सोचना होता है कि यदि उनके पास किसी भी तरह की सत्ता हो , तभी वो समाज के हित में कोई भी कार्य कर सकते है। ऐसा नहीं है की हम देश के बॉर्डर या बड़े अधिकारी बनकर ही देश की सेवा कर सकते है बल्कि हम छोटे स्तर पर भी इसकी शुरुआत कर सकते है। जैसे इधर-उधर कूड़े ना फेंके , यातायात नियमों का पालन करें , पानी और बिजली को बचकर जरुरत मांडो की मदद करें , दहेज और शराब को ना कह कर भी हम देश की सेवा कर सकते है। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को साथ लेकर चलना होगा
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी , मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो का ध्यान देश में हो रहे बाल मज़दूरी की ओर आकृष्ट करा रहीं है। ज्योति ने बताया कि समाज के लिए नासूर बना बाल-मज़दूरी आज थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े-बड़े होटल हो या सड़क किनारे कोई भी ढाबा , सभी जगह छोटे छोटे बच्चे ही प्लेट धोते हुए दिखते है। लेकिन यह विडम्बना ही है कि किसी भी राजनेता या अधिकारी की नज़र आज तक इस नहीं गई है या जाती भी है तो वे इस ओर ध्यान नहीं देते है। स्वयं सेवी संस्थाओं और श्रम विभाग द्वारा भी बाल-मज़दूरी के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है , लेकिन इसका कोई भी स्पष्ट नतीजा नहीं निकला है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही है। क्योकि जान है तो जहान है। हमारी सुरक्षा के लिए ही यातायात के नियम बनाए गए है , लेकिन फिर भी सड़क दुर्घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि होती जा रही है। देश के बड़े शहरों के अलावा आज के समय में छोटे-छोटे शहरों में भी सड़क दुर्घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि हुई है। कई जगहों पर यह भी देखा जाता है कि यातायात पुलिस के ढीले पड़ने से भी सड़क दुर्घटना होती है। साथ ही हम सभी को यह समझना चाहिए कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाये गए है।
बिहार राज्य के जमुई जिले से सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि हमें यह सुनने में बहुत बुरा लगता है की आज भी शिक्षा के स्तर में सुधार करने की आवश्यकता है। मगर आज यह सबसे बड़ा सच है। बड़े-बड़े अफसरों के बच्चे महंगे प्राइवेट स्कूलो में पढ़ते हैं। और असफर ऊपरी मन से दिखावा के लिए कहते हैं, की सरकारी विद्यालयों के शिक्षा स्तर में सुधार की जरुरत है। परन्तु क्या बड़े-बड़े अफसर कभी सरकारी स्कूलों में एक बार भी देखने नहीं जाते की आखिर स्कूलो में छात्रों को किस तहर से शिक्षा दी जा रही है। अफसरों का काम केवल कार्यालय में बैठ कर निर्देश जारी करना है। भले ही वह निर्देश लागु हो या ना हो। इससे गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है। आज यह जरुरी है कि सरकार कानून में संशोधन करें और सभी अफसरों के बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराएं। इससे अपने शिक्षा में सुधार आ जाएगा।