Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अक्सर हमें प्रदुषण का ख़्याल तब आता है , जब हम इससे बीमार पड़ते है। आजकल नई-नई बीमारियों के फैलने की मुख्य वजह भी मच्छर और प्रदूषण ही है। समय पर किसी भी मौसम का ना आना और वर्षा का ना होना , एक प्रकार की चेतावनी ही है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए

Transcript Unavailable.

जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि हमारे जीवन में माँ की ममता बहुत खास होती है।सभी के लिए माँ बहुत ही महत्वपूर्ण है,हम माँ के बीना कभी कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमें संसार में लाने वाली माँ ही होती है,ये बातें हम सभी को याद रखनी चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किसानों की आय यदि दोगुनी करने की सचमुच इच्छा शक्ति है, तो शासन को गंभीरता से सोचना होगा ।जबतक किसानो की आय नहीं जानी जाएगी, तबतक आय दोगुनी कैसे होगी।आज किसान क्यों इतने अधिक आत्महत्या कर रहे है।आज किसानो को हालत बहुत ज्यादा ख़राब है।किसान गले तक कर्ज में डूबे हुए है।सरकार को जानना चाहिए की तबतक प्रत्येक उत्पादन का लागत मूल्य में जोड़कर निर्धारित नहीं किया जायेगा हालात सुधरने वाले नहीं है।चाहे अनाज का मूल्य हो या सब्जियों का या फलों का हो। किसान अब निराश होने लगे है। अब अगर सरकार जल्द-से-जल्द कोई कदम नहीं उठाती है, तो परिणाम काफी विनाशकारी होंगे।