नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. अलग-अलग ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद ने किया बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल रेल समिति की बैठक हुई।सांसद छेदी पासवान ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी व रेल संबंधित सुझावों की अनुशंसा की। उन्होंने कहा कि सासाराम रेलवे जंक्शन पर भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी है। करवंदिया स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल, बरांव मोड़ स्टेशन पर भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भी जरूरी है। डेहरी से बंजारी तक प्रस्तावित रेल लाइन का निर्माण अतिआवश्यक है। आरा-बिक्रमगंज वाराणसी पैसेंजर का परिचालन शुरू हो। 02. जन वितरण प्रणाली संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन का एक सप्ताह पूरा हुआ... जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की हड़ताल जारी है। रविवार को हड़ताल का एक सप्ताह पूरा होने के बाद फेयर प्राइस डीलर संघ अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है, जिससे जनवरी माह में खाद्यान वितरण ना होने की नौबत आ गई है। ज्ञात हो कि फेयर प्राइस डीलर संघ नए वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी से ही अपनी आठ सूत्री मांगों को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में जिले में भी पूरी तरह से हड़ताल जारी है। अब संघ ने मांगे पूरी नहीं होने पर 16 जनवरी को सभी जनवितरण दुकानदारों से दिल्ली चलने की अपील की है। 03. एक शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार... पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब खैरा गांव से जब्त की है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि शराब बिक्री करने के लिए रखी थी। पुलिस की गाड़ी देख तस्कर फरार हो गया। कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....