अब गोह पीएचसी में भी करा सकेंगे कोरोना की जांच।  गोह औरंगाबाद–/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोह पीएचसी में कोरोना जांच का शुभारंभ हुआ बीडीओ संजय कुमार पाठक व चिकित्सा पदाधिकारी  डॉ सुरेंद्र   ने फीता काटकर किया ।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र ने बताया कि सोमवार को बिभिन गांव से 50 लोगों की सेम्पल जांच की गई जिसमें 7 लोगो को रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। जिस जिस का जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया है उन सब को होम कोरोनटाइन रहने को कहा गया है।