औरंगाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के आलोक में लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी शहर के रमेश चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच टीम में सदर बीडीओ प्रभाकर कुमार , सीओ प्रेम कुमार ,नगर थानाध्यक्ष रविभूषण समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के रमेश चौक पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए वाहन व पैदल चलने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दुकानों की भी जांच की गई। जिसमें से अधिकांश दुकानों में लोग मास्क का प्रयोग करते पाए गए। जांच के क्रम में बिना हेमलेट के घूम रहे बाइक सवारों को भी पकड़ा गया तथा उनसे यातायात उलंघन मामले में जुर्माना वसूला गया । इस दौरान दर्जनों बाइक भी जप्त किया गया ।उन्होंने बताया कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण अपना पावँ तेजी से फैलाता जा रहा है ।ऐसे में सभी शहरवासियों को सचेत रहने की जरूरत है । उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क ,बिना हेमलेट के बाजारों में न निकले तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का अवश्य पालन करें ।उलंघन करने वालो पर करवाई की जाएगी ।