डीएम इनायत खान निर्देशों के आलोक में जिले के सभी इच्छुक व्यक्यिो को मनरेगा के तहत कार्य कराने का निदेश उपविकास आयुक्त को दिये है। इसके आलोक में सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, शेखपुरा ने बताया कि इन्छुक जिले के प्रवासी नागरिको को मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अभी तक जिला में 323 स्थलो पर मनरेगा के द्वारा कार्य शुरू किया गया है। कार्य के दौरान व्यक्तियों को कारोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 7861 मास्क का वितरण किया गया है। इसके अलावे कार्यरत 323 व्यक्तियों को साबुन और हैन्डवास भी सुलभ कराया गया है। मनरेगा के तहत 1108 इन्छुक प्रवासी नागरिको के द्वारा कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से 904 व्यक्तिायों को जाॅब कार्ड सुलभ करा दिया गया है। इसमें से 735 व्यक्तिायों को द्वारा मनरेगा में कार्य कराया जा रहा हैं । उप विकास आयुक्त ने बताया कि सभी पी0 ओ0 को निर्देशित किया गया है कि कार्य करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को कार्य देना सुनिष्चित करें।