जिले के अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय फरपर स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेेंटर में गत तीन दिनों से रह रहे 50 से अधिक की संख्या में पुरुष एवम महिला प्रवासियों ने शनिवार को जमकर हंगामा मचाया। सेंटर से निकल कर प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने के तुंरन्त बाद बीडीओ संजय कुमार सेंटर पर पहुंचकर आक्रोशित प्रवासियों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। आंदोलनकारी प्रवासी मजदूरों का कहना था कि वे लोग तीन दिनों से इस केंद्र में जानवरों से भी बदतर स्थिति में रह रहे है। इस केंद्र में प्रवास कर रहे प्रवासियों को न तो खाने पीने की कोई व्यवस्था की गई। न ही बिजली , बिछावन या कोई किट की। पीने का पानी भी इस केंद्र में मयस्सर नही हुआ। कोई भी पदाधिकारी या मुखिया या वार्ड सदस्य हमलोंगो का हाल जानने पहुंचा। इस बाबत डीआरडीए निदेशक सह अरियरी प्रखण्ड के प्रभारी पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोंगो को समझा कर उन्हें अपना अपना घर भेजा जा रहा है। ये लोग ग्रीन जॉन त्रिपुरा से यहां आए है। इन्हें सात दिनों तक होम क़ुरण्टाईन रखा जाएगा। साथ ही प्रत्येक परिवार के बैंक खाता में एक -एक हजार रुपये दिया जाएगा। सभी प्रवासियों से शपथ पत्र लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली , मुम्बई , सूरत , गाजियाबाद जैसे चिन्हित देश के दस जिलो से आने वाले प्रवासियों को ही प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जाएग।