जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजकीय कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है।अन्न एवं आलू के भंडारण के लिए बिहार सरकार आज तक उचित प्रबंध नहीं कर सकी है।विगत वर्षो में पैक्स द्वारा खरीदी गयी गेंहू और धान के लिए प्रखंड कार्यालयो में निर्मित गोदाम छोटा पड़ गया था।इसका परिणाम यह हुआ था कि गेंहू और धान की बोरियां प्रखंड कार्यालयो में कई माह तक खुले आसमान के नीचे रह गयी थी,जिससे धान की बोरियों को कुछ ख़ास नुकसान नहीं हुआ पर हजारों किवंटल गेहूं की बोरियां बर्बाद हो गयी।सूबे में बिजली की हालत में सुधार हुआ है जिससे आनेवाले वर्षो में कोल्ड स्टोरेज में आलू रखे जाने से उसके सड़ने का अंदेशा नहीं है।बिहार सरकार को जिलों व प्रखंडों में होने वाले खेती उत्पादों को देखते हुए हर जगह पर राजकीय कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है।