बिहार जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि एक अच्छे नागरिक होने का सबसे बड़ा फर्ज यह है कि हम अपने समाज और देश को गन्दा ना करें। लेकिन आज कल इसका उल्टा हो रहा है ,लोग कूड़े को कूड़ेदान की जगह इधर -उधर फेक देते है। यह चयन प्रक्रिया है ,एक को देख कर दूसरे भी कूड़ा फेकना शुरू कर देते है,फिर वह जगह प्रदूषित हो जाती है। हमारे देश के कुछ राज्य प्रदूषण से दूर है,मगर अधिकतर राज्य प्रदूषण की समस्या से पीड़ित है। हमारे राज्य की राजधानी पटना हो या देश की राजधानी दिल्ली चारो तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण है। इस स्थिति में नागरिक जिम्मेदार है ,हमें यह प्रण लेना चाहिए कि ना हम खुद गन्दगी फैलाएंगे और ना किसी को फ़ैलाने देंगे।