जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से जयप्रकाश जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की प्रखंड सिकंदरा के तीरपंडा पंचायत के अंतर्गत ग्राम गहलौर में बरसात शुरू होते ही लोगो की मृत्यु होने लगती है ।यह क्षेत्र जंगल और झाड़ युक्त है,जिसकी वजह से मलेरियां का प्रकोप ज़्यादा है।यहाँ बहुत ज्यादा गंदगी है।अत: सरकार व चिकित्सा पदाधिकारी से अपील करते है की इस हरिजन व आदिवासी बहुल क्षेत्र में मच्छरदानी का वितरण और दवा का छिड़काव किया जाए।