राज्य बिहार जिला जमुई,प्रखण्ड सिकन्दरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एक ओर जहाँ सूबे की सरकार सम्पूर्ण बिहार में स्वच्छता अभियान में लाखों-लाख खर्च कर रही है वहीं सिकंदरा प्रखंड इस अभियान से वंचित है।भले ही सरकार मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराकर यह बतलाने का प्रयास कर रही है कि यह योजना काफी सफल साबित हो रही है परन्तु सच्चाई यह है की धरातल पर यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है।वर्तमान में यह स्थिति है कि लोग खुले में शौच जाने को विवश है। खासकर सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है क्योंकि उन्हें शौच जाने के लिए अँधेरे का इंतजार करना पड़ता है जिस कारण महिलाओं को परेशानी होती है और अक्सर इसी कारण से महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना घटते रहती है।आज भी स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनाने का काम सिर्फ घोषणा बन कर रह गयी है।कहीं भी शुद्ध पेयजल और शौचलय का निर्माण होते नहीं देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम को बहुत ज्यादा प्रोत्साहन भी नहीं मिलने के कारण गाँव के लोग इस कार्यक्रम से अनजान है। जिस कारण इस कार्यक्रम को गति नहीं मिल पाती है यही कारण है कि स्वच्छता अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है।