जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके गांव की दक्षिणी और एक जंगल वाला क्षेत्र है, उस और एक भी गावं नहीं है। घना जंगल रहने के कारण मलेरिया का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है।अनुरोध करते हुए कहते है की इसके लिए कोई वयवस्था किया जाए। हरेक घर में बच्चे है वो मलेरिया के शिकार हो रहे है। इसके मच्छरदानी की व्यवस्था किया जाये। अत: श्रीमान से अनुरोध है की इसे चिकित्सा व्यवस्था के माध्यम से गांव में दवाइयां वितरित की जाए और दवा का छिड़काव किया जाए।इस गावं के लिए जरुरी है की गांव की गली व मोहल्लों की नालियों की साफ़ सफाई की जाए साथ ही घर घर पानी की वयवस्था और शौचालय से परिपूर्ण हो।इसे हर प्रकार सुविधा देने की कृपा की जाए।