Transcript Unavailable.

अरविन्द सिंह लोधी जी शिवपुरी पिछोरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को नाश्ता एवं थर्ड मील के रूप में अब चना ,लाई ,मूंगफली एवं गुड़ के बने हुए लड्डू प्रदान किये जायेंगे। जिससे बच्चों को पोषक तत्वों के साथ आयरन की भी पूर्ति हो जाएगी। इसकी शुरुआत ललिमा अभियान के तहत होगी।इसमें ना केवल महिलाओं बल्कि किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जाँच होगी साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के भी टिप्स दिए जायेंगे। ललिमा अभियान के तहत 31 मई तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में महिलाओं एवं किशोरियों की रक्त ,हीमोग्लोबिन की जाँच कर उनकी कमी को दूर किया जायेगा। इसके लिए 600 पंचायतों में ललिमा समूहों का गठन भी किया गया है। इन समूहों के द्वारा एएनएम के सहयोग से रक्त परीक्षण एवं टेस्ट से ही हीमोग्लोबिन की जाँच की जाएगी।

अरविन्द सिंह लोधी जी शिवपुरी पिछोरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन दिनों जिले भर में बाईक दुर्घटनाएँ घटित हो रही है ,जिनमे कई लोगों की जान जा चुकी है। बीते एक महीने की बात करें तो करीब 25 लोग अपने जान गवाँ चुके है जबकि उतने ही लोग दुर्घटनाओं में घायल भी हो चुके है। इसलिए दुनिये भर में बढ़ रही बाईक दुर्घटनाओं के मद्देनजर जिले भर में पुलिस चलाएगी हेलमेट लगाओ अभियान। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने जिले भर में बाईक सवारों को हेलमेट लगा कर चलने की नसीहत देते हुए कहा है कि जल्द ही जिले में हेलमेट लगाओ अभियान शुरू किया जायेगा। प्रत्येक थाना छेत्र में आकस्मित चेकिंग की जाएगी और बगैर हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध क़ानूनी करवाई और जुर्माना अमल में लाया जायेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राहुल यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रात 10 बजे के बाद बजेगा डीजे तो होगी करवाई।करेला एसडीएम सी वी परशाद ने करेला में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के रात 10 बजे से सुबह छः बजे तक के प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ डीजे पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि शादियों में डीजे बजने की शिकायत अकसर मिलती है ,उसपर उच्तम न्यायालय के निर्देश के पालन में जप्ती कार्यवाई कर संचालन के विरुद्ध केस दर्ज किया जायेगा।एसडीएम ने सभी डीजे संचालकों से कहा है कि नियमों को ध्यान में रख कर ध्वनि वित्कारक यंत्रों का उपयोग करें ,अन्यथा सख्त करवाई की जाएगी।इसके विरोध के लिए शीघ्र ही पुलिस व राजेश अधिकारी की टीम गठित की जाएगी। जो समय समय पर अवलोकन कर कार्यवाई को अंजाम देगी।

जितेंद्र राज जी बताते है कि मलेरिया के रोकथाम के लिए शरीर में पुरे ढके हुए कपड़े पहनना चाहिए। साफ पानी होना चाहिए और पानी में गन्दगी नहीं होनी चाहिए ,मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वच्छ वातावरण होना चाहिए ,घरों में नियमित सफाई होनी चाहिए ,आस पास के नालियों में मिट्टी तेल का छिड़काव करना चाहिए नालियों पर जाली लगा देना चाहिए।

मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के पिछोर से रीत लोधी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए ,और आस पास की गंदगी को साफ़ रखना चाहिए और नालियों को ढककर रखना चाहिए।सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।नालियों में गन्दा और बरसात के पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए

Transcript Unavailable.

जिला शिवपुरी पिछोर से हर्षित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया पर आधारित एक गीत प्रस्तुत कर रहे है जिसका शीर्षक है: मलेरिया को भारत से भागना है,भारत को स्वच्छ बनाना है