हर्षित जी मध्यप्रदेश पिछोर से मोबाईल वाणी के माध्यम से मलेरिया को भगा कर स्वक्षता लाने पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के पिछौर से हर्षित कुमार ने बताया की मलेरिया बहुत ही बुरी बीमारी है इस जान भी सकती है।

\

सुंदर मध्यप्रदेश पिछोर से बता रहे की आकाश मैं बादल छाए हुए है फिर भी छायी हुई है गर्मी। गर्मी से किसान भाई परेशान है

मैं विकास क्लब से रामसुंदर शिवपुरी पिछोर से ये कहना चाहता हूँ की रिजर्वेशन सारे आदिवासी समाज का अधिकार है. इन्होने सिर्फ पिछला वर्ग की महिलाओं को काम पर लगाया है. खाना ठीक समय पर बनता तो है पर ठीक ढंग से नहीं बनता। इससे अच्छा तो आंगनवाड़ी में खाना बनता है क्यूंकि वहाँ हरियन है.अतः जिला अध्यक्ष से अनुरोध है की आदिवासी समाज की महिलाओं को काम पर लगाया जाये ताकि वो अपना जीवन ठीक से यापन कर पाए.

मध्यप्रदेश के पिछोर जिले से मैं रामसुंदर ये बताना चाहता हूँ की डप अधिकारी २५ तारीख स्कूल मैं शिक्षो की मीटिंग ले रहे हैं। सभी शिक्षो को सूचित क्र दिया गया है की पिछले ब्लॉक मैं २५ तारीख को डप अधिकारी मीटिंग लेंगे।

मैं रामसुंदर मध्यप्रदेश के पिछोर जिले से ये बताना चाऊंगा की हमारे जिले की माँ का मंदिर के पास से सोलर लाइट ७ या ८ महीने पहले चोरी हो गयी थी पर अभी तक पुलिस अधिकारी उस चोर को ढूढ़ने में असमर्थ है। मुझे जानना है की कब तक हमे इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड के कमालपुर से अनिल कुमार मोदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है की उनके गाऊँ में २ महीने से लाइट नहीं आयी और करीब २ वर्षो से पानी नहीं आयी है