शिवपुरी जिले के पिछोर से दिनेश लोधी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी वजह है कि इस शिक्षण सत्र से एमपी बोर्ड 9वीं में विज्ञान एवं गणित, 11वीं में विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय में एनसीईआरटी की बुक्स को लागू कर दिया गया है।

शिवपुरी जिले के पिछोर प्रखंड से अरविन्द सिंह लोधी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मायापुर थाना क्षेत्र के तहत राजापुर रोड पर भूपेन्द्र पुत्र घनश्याम लोधी 28 वर्षीय निवासी दहौरा थाना ईसागढ़, जिला अशोकनगर में एक मैजिक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस को की शिकायत में भूपेन्द्र ने बताया कि वह किसी काम से मायापुर आया हुआ था और काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था, तभी राजापुर रोड पर एक मैजिक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसमें पीछे से टक्कर मार दी और मैजिक गाड़ी घटना के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में मैजिक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पिछोर से दिनेश लोधी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पुराने पौधे लगे नहीं, नए पौधे लगाने की तैयारी। शिवपुरी जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली पिछोर जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम-पंचायतो में इस वर्ष बारिश में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण करने की तैयारी में है।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारिश के मौसम में लगभग पचास हजार दो सौ पचीस पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधा रोपण करने की रूप-रेखा की तैयारी कर ली गयी है। इस बार जनपद पंचायत पिछोर के 75 पंचायत-ग्रामो के कूल 121 राजस्व गाँवो में मनरेगा के तहत पौधा रोपण किया जायेगा।

गांव-कमालपुर, तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिवपुरी जिले में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु 45 सर्वे दल गठित किए गए है। जो जून माह से लार्वा सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जिले के सभी विकासखंड स्तर पर एपिडेमिक-कॉम्बेट टीमें गठित की गई है। जो बीमारी होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगी और जिला स्तर पर तत्काल सूचना भी देंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ग्राम स्तर पर ग्राम तदर्थ समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर विकासखंड स्तर को जोड़ेगी। जिससे मौसमी बीमारी होने पर त्वरित सूचना एपिडेमिक टीम को प्राप्त हो सकेगी। साथ ही जिले में ओआरएस पैकेट एवं ब्लिचिंग पाउडर तथा पाइथीरियम छिड़काव की भी ग्रामवार उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

गांव-कमालपुर, तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कलेक्टर श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय बिजली सलाहकार समिति शिवपुरी के बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषि उपभोक्ताओं हेतु अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन में परिवर्तित करने हेतु मुख्यमंत्री स्थाई पंप कनेक्शन योजना स्वीकृत की गई है. इसका लाभ किसान ले सकते है। योजना में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति के किसान जिनके पास 0 से 2 हेक्टेयर कृषि भूमि है, को 5000 रुपये प्रति तथा 0 से 2 हेक्टेयर कृषि भूमि वाले किसानों को 7000 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर एवं 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों को 11000 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर अंशदान जमा करना आवश्यक होगा।

गांव-कमालपुर, तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले की कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों द्वारा किसानों का अनाज खरीदा जाता है और उस अनाज को मंडी में ही टीनशेड के नीचे रख दिया जाता है। नियम के अनुसार व्यापारी ऐसा कर नहीं सकते, लेकिन मंडी प्रबंधन व्यवसायियों के आगे बौना बन जाता है और अक्सर माल मंडी परिसर में ही रखकर बाद में या तो बाहर भेज दिया जाता है या फिर सुविधानुसार व्यवसाई उसे बाद में उठाते हैं, लेकिन यह मनमर्जी कभी कभी भारी भी पड़ जाती है जैसे कि बीते रोज पिछोर कृषि उपज मंडी में टीनशेड के नीचे रखा क्विंटलों माल भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। मंडी की टीनशेड में व्यापारियों द्वारा रखे गए माल में अचानक आग लग गई थी और 70 लाख का नुकसान हो गया।

तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण के लिए अब डाकघरों में रोजगार पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए भारतीय डाक विभाग और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में एम.ओ.यू साइन हुआ है। पहले चरण में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर के प्रधान डाकघरों में रोजगार पंजीयन केंद्र खोले जाएंगे। इसकी जानकारी शिवपुरी डाक विभाग से प्राप्त हुई है।

तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिवपुरी जिले में उल्टी दस्त से बचने के लिए बधाों को अब नियमित टीकाकरण के साथ रोटा वायरस वैक्सीन भी दी जाएगी। रोटा वायरस वैक्सीन बधो को दस्त से सुरक्षा देता है। इसके लिए वैक्सीन 3 खुराक बच्चे के जन्म से 6 सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्ताह की उम्र में दी जाएगी।

तहसील-पिछोर, जिला-शिवपुरी, मध्यप्रदेश से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन 12 मई को शिवपुरी आ रहे हैं। वह यहां तहसील बैराड़ में स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला तथा मण्डी के नवीन भवन का लोकापर्ण करेंगे।

शिवपुरी पिछोर से अरविन्द सिंह लोदी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों को खरीफ मौसम की तैयारी अभी से करनी होगी। फसल बुवाई में उर्वरक एक महत्वपूर्ण आदान है। शासन द्वारा उर्वरकों के अग्रिम उठाव की योजना इस वर्ष भी प्रारंभ की है इसके तहत किसान भाई अग्रिम रासायनिक उर्वरक भंडारण योजना के तहत 1 अप्रैल से 31 मई तक की अवधि में प्राथमिक साख सहकारी समितियों एवं विपणन संघ के गोदामों से उर्वरक प्राप्त करते हैं तो उक्त अवधि का ब्याज नहीं लिया जाएगा और निर्धारित तारीख के अंदर उर्वरक की राशि का 90 प्रतिशत ही भुगतान करना पड़ेगा। इसमें 10 प्रतिशत की छूट भी किसानों को दी जाएगी।