Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शिवपुरी जिले के पिछोर प्रखंड से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले सामान्य व पिछड़ा वर्ग व 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति के 535 होनहार छात्रों को 28 जून को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने के लिए पात्र विद्यार्थियों को भोपाल भेजने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। 27 जून की सुबह शिवपुरी से बस रवाना की जाएंगी। ऐसे सभी पात्र छात्र व छात्राएं 26 जून की दोपहर 2 बजे तक माधव चौक स्थित परीक्षा कक्ष में अपना पंजीयन करा सकेंगे, ताकि सहमति प्राप्त होने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर परिवहन व भोजन की व्यवस्था की जा सके।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले के पिछौर से दिनेश लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पिछौर गाँव वालों को उनके गाँव में ही बैंकिंग की सुविधा मिल सके और उन्हें पैसो की निकासी एवं जमा करने के लिए गाँव से दूर न जाना पड़े, इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गांव-गांव में कीओस्क सेण्टर खोलने की सुविधा प्रदान की है। लेकिन इस सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।इस ओर शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है,जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश पिछौर से दिनेश लोदी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सासन द्वारा ग्राम के युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागु किया गया जिसके तहत ग्राम में रहने वाले बेरोजगार, जॉब कार्डधारी मजदूरों को 100 दिन की रोजगार देने के लिए ग्राम पंचायत में इसे लागु किया गया।लेकिन आज ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य करा रहें हैं।

पिछोर से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले भर में बारिश का दौर गुरूवार को जारी रहा।जिले भर में बारिश से मौसम खुशनुमा, तापमान 34 पर पहुंचा। शहर में बुधवार की रात के बाद गुरुवार शाम को बारिश हुई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। बावजूद इसके उमस बरकरार रही और लोगों को पसीने बहाते देखा गया। जिले के बदरवास में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई जबकि मायापुर खनियाधाना पिछोर पोहरी बैराड़ कोलारस सहित नगर में बारिश हुई।

शिवपुरी जिले के पिछोर प्रखंड से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एकमुश्त समझौता योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम शिवपुरी द्वारा कालातीत ऋणों की वसूली के लिए एकमुश्त समझौता योजना के तहत कैंप का आयोजन 12 से 16 जून को कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग शिवपुरी में किया गया है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राही उक्त कैंप में मौजूद होकर समझौता योजना के तहत मूलधन की शेष राशि एकमुश्त जमा कराए। समझौता योजना खत्म होने पर हितग्राही से ऋण राशि सहित जोड़कर चार गुनी राशि जमा कराई जाएगी, जिसके लिए हितग्राही जिम्मेदार होगा।