Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के प्रखंड पिछोर से अरविंद सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पंचायतो का विकास और भविष्य तभी सुनिश्चित है जब हम एक अच्छे उम्मीदवार को चुनेंगे।एक अच्छी पंचायत के निर्माण के लिए युवाओं का भविष्य बहुत जरुरी है इसके लिए युवाओ को टेक्नोलॉजी से जोड़ना अनिवार्य है।युवाओ को सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाओ का सुचारु रूप से लाभ दिलवाना। इनका यह भी कहना कि ऊपर से लेकर निचे तक की कड़ी जो जुडी हुई उन सभी को योजनाओ का सम्पूर्ण लाभ मिलेगा तभी विकास पूर्ण कहलायेगा। इसलिए आनेवाले पंचायत चुनाव में वे ऐसा मुखिया चुनेंगे जो ईमानदार और जो सरकारी योजनाओ का लाभ गरीबों को दिला सके, जो शिक्षित हो ,थोड़ा बहुत टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हो

मेरा मुखिया कार्यक्रम

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के प्रखंड पिछोर से अरविंद सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो ग्राम की समस्याओं को ग्राम में ही निपटाये , मामूली झगडे जैसी समस्याओ को पुलिस तक न ले जाय। इनका यह भी कहना है कि वह सभी को एक समान समझे व भेद भाव न करे।साथ ही इनका यह भी कहना है कि मुखिया को जनता से अपने अधिकारो के बारे में बताना चाहिए ,ग्राम सभा करनी चाहिए एवं मजदूरो को काम दिलवाना चाहिए ,सरकारी भवनों की देख रेख करनी चाहिए व साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर से अरविन्द सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहतें है ,कि सरपंच एवं उसका कार्यकाल कैसा होना चाहिए गांव में सरपंच चुनाव बहुत मतवपूर्ण होते है, हर कोई अपने गांव में होने वाले आगामी सरपंच चुनाव को ले कर चर्चा करते है।भारतीय राजनीती का मुख्य आधार ग्रामीण राजनीती है ,और सरपंच का चुनाव ग्रामीण राजनीती का सर्वसभा है ,गावं के हर तबके का इंसान इस चुनाव में बढ़ चढ़ का भाग लेता है लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने की कोई कसर नहीं छोड़ते है। गांव से दूर गाड़ियों में बैठा का चुनाव स्थल में लाया जाता है ,और वोट दिलाया जाता है। इस बार गांव की दशा बदल जायेगी जो एक मात्र भरम है जो हर चुनाव में ये भरम हो जाती है। इस भरम के कारण कई बीमारियां हो गयी है जिस में जातिवादी महत्वपूर्ण है।

आम बजट

मध्यप्रदेश राज्य के पिछोर जिला के दबियाकला से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीणों का साक्षात्कार लिए जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में मुखिया शिक्षित होना चाहिए है और ग्राम के लिए अच्छा काम करे ,वही कुछ मजदूरों का कहना है कि ग्राम में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है और कुछ काम हुए भी वह मुखिया ने मशीनों से कराया है ।

मध्यप्रदेश राज्य के पिछोर जिला के दबियाकला से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीणों का साक्षात्कार लिए जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम के वर्तमान मुखिया अच्छे है और अपने ग्राम के लिए अच्छा काम कर रहे है। साथ ही यह भी कहा की मुखिया अच्छा हो ,सबकी सुने व ग्राम के विकास के बारे में सोचे ऐसा मुखिया होना चाहिए।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आशीष कुमार से साक्षात्कार लिया । जिसमे उन्होंने बताया कि ग्राम का मुखिया ऐसा होना चाहिए जो गाँव का विकास कार्य करे व पंचायत में मिलने वाली सुविधाओं जैसे सड़क ,पानी और बिजली उपलब्ध कराये साथ ही मजदूरो को ग्राम में ही रोजगार दिलाये