मध्यप्रदेश राज्य के जिला पिछोर से दिनेश लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से अनूप सिंह लोधी से साक्षात्कार लिए है जिसमें उनका कहना है कि जो गाँव का विकास करें तथा सभी के हित के लिए सोचे ऐसे मुखिया का चुनाव करना चाहिए।वही वह कहते है कि शिक्षा में भी उन्हें ध्यान देना होगा ताकि सभी बच्चे अच्छे से पढ़े और बड़े होकर उनका विकास हो सके। वही उनका ये भी कहना है कि पंचायत में सरकारी अस्पताल होना चाहिए तथा गन्दगी का भी ध्यान देना चाहिए तभी पंचायत का विकास संभव हो पायेगा।

बजट पर चर्चा

मध्यप्रदेश राज्य के पिछोर के शिवपुरी जिले से अरविन्द सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो के अंतर्गत रामसंजीवन से खास बातचीत। हमारे गांव का मुखिया ऐसा होना चाहिए कि वह शिक्षित हो, तकनिकी ज्ञान हो और गांव का विकास करें। जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो, जो समय और स्थिति के हिसाब से उचित व प्रभावशाली निर्णय ले सके l  उन्होंने बताया की हमारा मुखिया ऐसा हो, जो पंचायत व क्षेत्र को विकास की राह दिखाएं l ऐसा मुखिया हो, जो सिर्फ और सिर्फ अपने गांव के विकास के बारे में सोचता हो और विकास का लाभ गाँव के हरेक तबके को मिले। साथ ही मुखिया ऐसा हो, जो अपनी गाँव और गाँव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके। साथ ही अपने पंचायत में बिजली और पानी जैसी सुविधाओं में समस्या आने से पहले उसका हल कर सके। 

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर नयागाँव से संवाददाता दिनेश लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस पर बाबू लाल से चर्चा की जिसमे बाबू लाल ने यह बताया कि मुखिया पढ़ा लिखा होना चाहिए और अपनी जनता के लिए अच्छा काम कर सके। साथ ही रोजगार की सुविधा भी उपलब्ध भी करा सके ।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से अरविन्द सिंह लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस विषय पर गुड़िया से साक्षात्कार किया जिसमे गुड़िया ने बताया कि हमारा मुखिया साफ़ पानी की तरह होना चाहिए और गाँव के लोगों की समस्याओं का निवारण कर सके। 

मध्यप्रदेश राज्य के जिला पिछोर के नयागाँव से अरविन्द सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से मान सिंह लोधी का साक्षत्कार किया जिसमे उन्होंने बताया की उन्हें ऐसा मुखिया चाहिए जो गाँव का विकास कर सके और पंचायत में साफ़ सफाई का ध्यान दे। वर्तमान में नयागाँव के जो मुखिया है वे गाँव के विकास पर ध्यान नहीं देते है। पंचायत में लगने वाली ग्रामसभा ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी जरुरी चीजों पर बिल्कुकल भी ध्यान नहीं है। पंचायत में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है। आनेवाले पंचायत चुनाव में वे अच्छा वाला मुखिया चुनेंगे और इसमें उनके परिवार वाले भी साथ देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाद के प्रखंड पिछोर से अरविन्द कुमार सिंह लोधी ने राधेश्याम से साक्षात्कार लिया जिसमे वे बता रहे है कि उन्हें मोबाइल वाणी पर मेरा मुखिया कैसा हो कार्यक्रम अच्छा लगा। उनका कहना है कि मुखिया ऐसा हो जाती धर्म से ऊपर उठ कर ग्रामीणों के कार्य करे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये और गाँव को विकास की ओर ले जाय। उन्होंने यह भी बताया कि उनके ग्राम क्षेत्र में योजनाओं से सम्बंधित जैसे शौचालय ,पानी ,सड़क व आवास जैसी सुविधाओं का काम आधा अधूरा हुआ है

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूरन जाटव से साक्षात्कार लिया । जिसमे उन्होंने बताया कि उनके ग्राम के वर्तमान मुखिया बहुत ही अच्छे है और अपने ग्राम के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे है। जैसे की सड़क बनवा रहे है गौशाला बनवा रहे और आवास का कार्य भी चल रहा है। साथ ही यह भी कहा की मुखिया शिक्षित होना चाहिए जो अपने ग्राम के विकास के बारे में सोचे और लोगो को रोजगार दिलाये व गरीबो की सुने। गॉँव में आँगनबाड़ी भी उपलब्ध कराये।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड के ग्राम पंचायत मोहारी मंझरा ,अमरपुर से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बंटी से साक्षात्कार लिया । जिसमे उन्होंने बताया कि उनके ग्राम के वर्तमान मुखिया बहुत ही अच्छे है और अपने ग्राम के लिए अच्छे काम किये हैं। मुखिया का व्यवहार भी सभी लोगो के साथ बहुत ही अच्छा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके ग्राम में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र,सड़क इत्यादि सुविधाएं मुखिया द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।

Transcript Unavailable.