झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड से रबिन्द्र महतो ,धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्री रामपुर पंचायत अंतर्गत लोडवाडीह से हीरापुर चौक जाने वाली सड़क की हालत जर्ज़र थी। सड़क पर बने गड्ढ़ों पर बरसात के दिनों में पानी जम जाता था जिससे राहगीरों को आवागमन में समस्या होती थी। स्कूली बच्चों को भी विद्यालय आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद रबिन्द्र महतो द्वारा दिनांक 12 मई 2023 को एक ख़बर धनबाद मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया। जिसका शीर्षक था : 'जर्जर सड़क दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण '। ख़बर को प्रसारित कर इसे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,विधायक प्रतिनिधि , बीडीओ ,सीओ एवं कई सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि विधायक मद से लोडवाडीह से हीरापुर चौक जाने वाली सड़क की मरम्मति करवा दी गई है। अब आवागमन में कोई समस्या नहीं हो रही है।
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से रबिन्द्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 17/11/2023 को धनबाद मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की खेसमी पंचायत में नाली होने के बाद भी सड़क पर गंदा पानी बह रहा है । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रबिन्द्र महतो ने इस खबर को मोबाइल वाणी पर चलाया और कई जनप्रतिनिधियों को खबर शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की खेसमी पंचायत के समाजसेवी के द्वारा टूटी नाली को मुख्य नाली के साथ जोड़ दिया गया । समस्या का समाधान होने से रबिन्द्र महतो बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचाचि प्रखंड से रविंद्र महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 25 -08 -23 को बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर दिनांक 24 -08 -23 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि तोपचाचि प्रखंड के अंतर्गत खेसमी पंचायत में चट्टानी भाग होने के कारण पानी की घोर किल्लत होती है। ऐसे में जल पूर्ति योजना के तहत लगे पाइप से पानी की सप्लाई विगत सात दिनों से बंद थी। जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने पॉम्प ऑपरेटर को संपर्क किया ,जल मीनार के पास भी गए लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस खबर को जन प्रतिनिधियों को ,जेई अनिल कुमार मुर्मू ,ठेकेदार वीरेंद्र सिंह ऑपरेटर किशोर कुमार को फॉरवर्ड कर जानकारी साझा की गयी। जिसके बाद जेई अनिल कुमार मुर्मू ने संज्ञान लेते हुए त्वरित करवाई किया एवं शुक्रवार की सुबह दिन के 11 बजे से पानी सप्लाई शुरू की गई
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के तोपचाँची प्रखंड से वालंटियर रविंदर महतो ने धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने दिनांक 20 मई 2023 को धनबाद मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि जीतपुर गांव निवासी मोहन महतो ने अपनी ज़मीन पर मनरेगा योजना के तहत खेती सिंचाई करने के उद्देश्य से कुआँ निर्माण के लिए आवेदन दिया था। कार्य शुरू भी हुआ पर बीच में मज़दूरों को मज़दूरी नहीं मिलने से समस्या आने लगी। मोहन महतो मज़दूरों को मज़दूरी देने में असमर्थ थे। ढ़ाई साल से मनरेगा के तहत कुआँ निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ था। जबकि वर्तमान मुखिया जाबिर अंसारी के द्वारा कुआँ बनवाने के तहत राशि कई माह पूर्व ही निकासी की जा चुकी थी। इसके बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा रहा था। इस समस्या को देखते हुए वालंटियर रविंदर महतो ने धनबाद वाणी में ख़बर को प्रसारित कर धनबाद के अधिकारी डीडीसी ,तोपचाँची प्रखंड के बीडीओ ,सीओ ,मनरेगा सम्बंधित पदाधिकारी ,पंचायत सेवक व मुखिया के साथ साझा किया । जिसका यह असर हुआ कि सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर दो दिनों के अंदर ही मनरेगा के तहत कुआँ निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
बहुत से श्रोताओं को जानकारी होगी कि मोबाइलवाणी ने बीड़ी मजदूर और उनकी समस्याएं को लेकर एक मुहिम शुरू की थी. बहुत से श्रमिकों ने इस मुहिम के तहत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भी किया था. मोबाइलवाणी ने इन आवेदनों के बारे में श्रम कल्याण विभाग को पत्र लिखा था. जिसमें आयुक्त को सूचित किया गया कि श्रमिकों को बीड़ी मजदूर कार्ड बनवाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अब उसी पत्र के जवाब में विभाग ने एक पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
दोस्तों, कहते हैं कि अगर कर्म पूरी निष्ठा से किया जाए तो उसका फल जरूर मिलता है. हमें लग रहा है कि हमारी और आपकी कोशिशें रंग लाने लगी हैं. बीड़ी मजदूर और सुलगते सवाल अभियान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मोबाइलवाणी की पहल के बाद जमुई जिले के भीतर बीड़ी मजदूर कार्ड बनने लगे हैं. इसके साथ ही दूसरा सकारात्मक असर ये हुआ है कि मजदूरों को आवास योजना के तहत राशि का भुगतान होने वाला है... इस सफलता की कहानी आप खुद सुनें बीड़ी मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष शंभू नाथ पांडेय की जुबानी
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
April 29, 2020, 9:57 a.m. | Tags: autopub
Transcript Unavailable.
June 5, 2020, 3:36 p.m. | Tags: autopub
Transcript Unavailable.
June 5, 2020, 3:45 p.m. | Tags: autopub