Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला बाघमारा प्रखण्ड बीरबल महतो ने जानकारी दी कि उन्होंने रश्मि जी का समाचार सुना वो बहुत अच्छा लगा जिसमे वो 18 और 21 साल पर जानकारी दे रही थी। की कम आयु की बच्ची का जल्दी विवाह करने से कितनी कठिनाई होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी देखा जाता है की बच्चियों की शादी कम उम्र में कर दिया जाता है जिससे उनकी स्वास्थ्य को काफी हानि पहुँचती है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गुरुवार को सरिया स्थित रेलवे फाटक में जल-जमाव की वजह से पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई जा रही थी जिसका कार्य बुधवार रात्रि से शुरू हो चुकी थी । गुरुवार सुबह जब गाड़ी चलना शुरू हुवी तो एक पेट्रोल भरी गाड़ी फंस गयी जिससे घण्टो तक जाम में कई गाड़ियां फंसी रही। हालांकि मौके पे मौजूद अधिकारी कुछ भी कहने से नकार दिया वंही जे सी बी को मंगवाकर फँसी गाड़ी को काफी मेहनत के बाद निकाला गया इस बाबत सरिया जीप सदस्य सह आजसू नेता ने स्थानीय विधायक और सांसद पर निशाना साधते हुवे कहा कि माले पार्टी ओवरब्रिज को चुनावी मुद्दा बनाकर वोट लिया पूर्व सांसद का आवास घेराव किया निकम्मा कहा और आज ओवरब्रिज के नाम पर चुप्पी साध लिया है इन्होंने रेलवे सांसद और विधायक से मांग किया है कि जल्द ही इसका निराकरण करे अन्यथा सरिया की जनता से माफी मांगे की मैं अपनी चुनावी मुद्दा को पूरा नही कर पाएंगे।