झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से महेंद्र प्रसाद ,धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजगंज के एनएच-2 में बन रहे बाइपास जो बागदहा के साथ बीस गाँवों को जोड़ने वाली की मुख्य पथ होकर गुज़र रही है। यह निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रही है। इसकी वजह से ग्रामीण पथ दलदल में तब्दील हो गया है।
दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है कोवाड कोडरमा मुख्य मार्ग में बने गड्ढे
गरीब असहाय परिवार को किसान मजदूर पावर समूह ने 50 केजी आता प्रदान किया
डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के ट्रक चालकों ने किया हड़ताल
Transcript Unavailable.
टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो कोरोना टीका का दोनों डोज़ लगवा चुके है। जो लोग टीका लगवा चुके है उन्हें ज़्यादा दिनों तक बुखार नहीं आता है और जो दवा मिलता है वो प्राइवेट से लेना पड़ता है
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बेंगाबाद प्रखंड के सामुदायिक केंद्र में कोरोना टीका का ग़लत डोज़ दिया जा रहा है। अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं रहते है। खाँसी का सिरप ,बुखार का दवा भी नहीं मिलता है।
गिरिडीह ज़िला के बेंगाबाद प्रखंड के लक्षमण कुमार ने धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो राशन कार्ड के लाभुक है। लेकिन बीते कई बार से उनको राशन नहीं मिल रहा है। इस बाबत उन्होंने अपनी शिकायत भी दर्ज कराइ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका शिकायत नंबर 165059 है।
बज्रपात की चपेट में आने से हुई दो बच्चों की मौत
