झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से प्रदीप राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि एक मामला सोमवार को शिवलीबाड़ी मुंडा धौड़ा बाउरी टोला में सामने आया. महिला समूह का कर्ज नहीं चुकाने के कारण ललिता देवी पति व बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई. कर्ज का बोझ अब समूह की अन्य महिलाओं पर आ गया. इससे नाराज समूह की 4-5 महिलायें ललिता देवी के घर पर पहुंचीं और ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गईं. मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया, तो जमकर हंगामा शुरू हो गया.खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें.

झारखंड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से रविंद्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ऐतहासिक रेलवे स्टेशन गोमो में रेलवे सामुदयिक भवन की टंकी से कई घंटो से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से रविंद्र महतो कहते हैं कि रेल नगरी गोमो के केस्मि रेल फाटक पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर बने सीढ़ियों पर दिन रात शराबियों का जमावड़ा बना रहता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से प्रदीप राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के सचिव उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में सदस्यों ने 2 जुलाई को यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से उनके आवास पर मुलाकात की. उमेश गोस्वामी ने उन्हें ईसीएल मुगमा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा है कि पूरे मुगमा क्षेत्र में लूट व भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रबंधन के तानाशाही रवैए से मजदूर परेशान हैं. यूनियन के ध्यान दिलाने पर भी प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया. इस पर जलेश्वर महतो ने कहा कि यूनियन भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी.विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से प्रदीप राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चिरकुंडा नगर परिसद में बरसात में बढ़ की समस्या को देखते हुए रविवार से झिलया नदी की सफाई शुरू करा दी है। सिटी मेनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि बारिश से पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के बड़े नालो और नालियों की सफाई की जा रही है। विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से नैन्सी बताते हैं कि चिरकुंडा के राम भरोसा धाम मंदिर की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का 2 जुलाई रविवार को पुष्प की होली, हवन व विशाल भंडारा के साथ समापन हुआ. अंतिम दिन बच्चों ने राधा-कृष्ण व सुदामा की झांकी प्रस्तुत की. वृंदावन से आये कथावाचक माधवजी महाराज ने अंतिम दिन की कथा में कहा कि सभी कामनाओं का त्याग ही तप है.विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से नैन्सी बताते हैं कि कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह खटाल में टोटो वाहन की बैटरी चार्जर चोरी होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि इसने दो गुटों के बीच हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से जबरदस्त पत्थरबाजी और बमबाजी हुई. घटना को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनात किया गया पूरे इलाके तो छावनी में तब्दील कर दिया गया है. विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से फरकेस्वर महतो बताते हैं कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाये जाने को लेकर उनके मायके में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें। 

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से फरकेस्वर महतो बताते हैं कि तोपंचाचि प्रखंड के चचा पंचायत के ग्राम थेराबरहा में जिसको दीदी बाड़ी योजना का लाभुक बनाया जाना चाहिए था। उसको योजना का लाभ नहीं दिया गया। मेहनतकश महिला किसान चंपा देवी ने धनबाद मोबाइल वाणी को बताया कि वे सालों बाहर सब्जी का खेती करती हैं। शंकर जीविका समूह के एक भी दीदी को दीदी बाड़ी योजना से जोड़ा नहीं गया है। मुखिया मनमानी कर पक्षपाती कर रहे हैं

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रदीप राज बताते हैं कि आतंकवाद निरोधक दस्ता ने दिल्ली की टीम शनिवार को निरसा पुलिस के साथ निरसा खटाल पहुंची और वहां के रहने वाले चन्दन यदव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें.