तिसरी प्रखंड के पलमरूआ में संस्था के माध्यम से दो पक्षों के बीच का पुराना विवाद सुलझाया गया
तीसरी प्रखंड मुख्यालय में डीएसपी मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया
तिसरी प्रखंड से केंद्रीय अर्धसैनिक बल में सात युवकों का चयन हुआ है। इससे परिवार सहित पुरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। जिन युवकों का चयन हुआ है उसमें तिसरी मुख्यालय निवासी अनिकेत रंजन व अजय साव, खरखरी के दोमहन के कृष्णा कुमार व गांगुली कुमार और गुमगी के सतीश वर्मा का चयन सीआरपीएफ में हुआ है। जबकि गुमगी पंचायत के मैनी टोला के विश्वनाथ सोरेन का बीएसएफ में और बरवाडीह के भित्ता निवासी निरंजन प्रसाद यादव का आसाम राइफल में चयन हुआ है। इन युवाओं ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। अपने क्षेत्र के युवाओं की इस सफलता पर सभी खुश हैं । सभी युवाओं ने इस सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुओं को दिया है।
तिसरी में कृषि फार्म की जमीन अतिक्रमण मामले में जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए लिखित निर्देश को समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने तिसरी प्रमुख और उप प्रमुख को देते हुए मामले से अवगत करवाया।
थानसिंहडीह में एसएसबी ए कम्पनी द्वारा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
तिसरी थाना क्षेत्र के अबरखा के एक घर में खड़ी बाइक आधी रात को अचानक धू धू कर जलने लगती है।
तीसरी प्रखंड के खरखरी पंचायत के बेंगचूरो गांव में हजारों रुपए की नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी होने का मामला सामने आया है।
मलूकचाल गांव में दो माह से राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है।
खाद्यान्न आपूर्ति विभाग द्वारा दो माह से राशन नहीं देने से गरीबों की परेशानी बढ़ गई है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है