Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बाघमारा प्रखंड अन्तर्गत कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जहाँ पर लगभग पिछले 3 महीनों से बच्चों पोषाहार नही दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिचड़ी या सत्तू की कमी होने पर बच्चों को बिस्कुट खिलाकर रखा जाता है। इस तरह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौष्टिक आहार न मिलने के वजह से बच्चों का रोगरोधक क्षमता एवं उनकी स्वास्थ्य गिरते जा रहा है।वे कहते हैं कि देश भर में आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य है गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ शिक्षा मुहैया कराना।साथ ही देश में कुपोषण की संख्या में कमी लाने और गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पलने वाला बच्चा स्वस्थ्य हो इसके लिए गर्भवती महिलाओं को टिकाकारण के साथ उन्हें भी पोषाहार दिए जाने का प्रावधान है,लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में न तो बच्चों की उपस्थिति रहती है और न ही उन्हें सही से पोषाहार दिया जाता है । इतना ही नही पर्यवेक्षिका भी आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र खाना पूर्ति ही करते नज़र आती है। अतः वे कहते हैं कि उच्च अधिकारियों को जिले भर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने की आवश्यकता है।
बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड पर आधारित गाना प्रस्तुत का रहे है।
जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से मदन लाल चौहाण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कैशलेश भारत हो रहा है या सिर्फ यह घोषणा तक सीमित रह गया है. केंद्र सरकार पुरे भारत को कैशलेश करने का सपना देख रहा है,यह सपना देखना चाहिए क्योंकि नोटबंदी से पुरे भारत में खलबली मच गयी थी।अमीर-गरीब सारे परेशान थे ,दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व किसान भाई अपने सारे काम काज छोड़कर सारा दिन बैंको की लंबी कतारों में लगे रहते थे।इसके बावजूद भी किसानों और गरीबो ने केंद्र सरकार की घोषणा का समर्थन किया और कहा की है कैशलेश को बढावा देना चाहिए।पर आज पुरे झारखण्ड राज्य में केंद्र सरकार की कैशलेश योजना की धज्जियां उड़ायी जा रही है।धनबाद जिले के कई पेट्रोल पंप है जहां स्वैप मशीन नहीं रखा गया।झारखण्ड के इस कोरा सच का उजागर इस तरह से हुआ की जब मदन लाल चौहाण जी अपने नजदीकी पेट्रोलपंप बाघमारा प्रखंड के हरना स्थित बडापाण्डेयडीह में एटीएम कार्ड से पेट्रोल लेने गए तो वहां पर पेट्रोलपंप में कार्यरत कर्मचारी ने एटीएम कार्ड देखते ही पेट्रोल देने से मना कर दिया।इससे कही यह साबित तो नहीं होता की सरकारी घोषणाएं अखबार के पन्नो और टीवी चैनलों तक ही सिमट कर रह जाएगी या कैशलेश भारत का निर्माण होगा।
रविन्द्र महतो,जिला धनबाद के तोपचाची प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जंगलो में पेड़ लगाने की हो रही है तैयारी।तोपचाची प्रखंड के अन्तर्गत फॉरेस्ट विभाग के द्वारा जंगलो की साफ-सफाई किया जा रहा है जिसमे 20-25 मजदुर लगे हुए है।मजदूरो द्वारा जंगलो की सफाई की जा रही है ताकी आनेवाले बरसात से पहले नए पेड़-पौधे लगाए जा सके।इससे पहले भी जंगलो को साफ़ कर पेड़-पौधे लगाए गए थे जो आज बहुत बड़े हो गए है।
जिला धनबाद,बाघमारा से बीरबल महतो जी,मोबाईल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं जिसका शीर्षक हैं पतंग उन्होंने कविता में बच्चो के द्वारा पतंग उड़ा कर हुड़दंग मचाने को भी दर्शाया है
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद, प्रखंड बाघमारा से राधू राय ने मोबाइल वाणी को बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत बाघमारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चलाएं जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रखंड के तिगड़ा व बगड़ा पंचायत में प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुई। वहीं प्रखंड के महुदा पंचायत में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महुदा पंचायत में हो रहे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बाघमारा प्रखण्ड के कार्यक्रम प्रबंधक श्री भगीरथ सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत से नुस्खे लोगों को बताए और कहा कि देश का विकास सिर्फ शिक्षा से ही संभव है।साथ ही महुदा पंचायत की उप मुखिया ने कहा की महुदा पंचायत को पूरी तरह साक्षर बनाने हर में संभव प्रयास करेंगे।
Transcript Unavailable.
