जिला गिरिडीह,प्रखंड बगोदर,गावँ अटका से विक्रम कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वे वर्ष 2004 से परेशान हैं अपनी रैयती जमीन को लेकर। वर्ष 2004 से ब्लॉक,डीसी,एसडीओ यहाँ तक की मुख्य मंत्री के पास भी वे आवेदन दिए लेकिन भी कोई सुनवाई नहीं किया गया। उनका जमीन लगभग 19 एक्कड़ 56 डिसमिल फैला हुआ है,जो कि अटका से सरिया का रास्ता बना हुआ है और पूर्व की ओर सरकार का अपना जमीन है और पश्चिम में इनका रैयती जमीन है।उनका कहना है कि उनके रैयती जमीन पर सड़क बनाया गया है,इसपर उन्होंने काफी विरोध भी किया,लेकिन जबरन सड़क बनाया गया। इस पर उन्हें न सरकार की तरफ से आदेश मिला ,और न ही कोई जानकारी। बिना जानकारी दिए सड़क बनाया गया। इसके लिए उन्होंने 2014 -15 में भी शिकायत की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली और डबल लाइन बना दिया गया।उन्होंने 181 में भी डायल किया,पर वहां से भी उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा और आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।