बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उमा की इच्छाऐ सुनी उनकी इच्छाऐ सुनकर अच्छा लगा क्योकि उन्हें पॉयलेट बनने की इच्छा है इसलिए उन्हें पायलेट बनना चाहिए साथ ही इनका कहना है की प्रत्येक बच्चो की अपनी इच्छा होती है,अच्छी सोच होती है इसलिए जो पुरानी परंपराएं है उसे बदलना होगा क्योकि लड़कियां भी पॉयलेट बन सकती है और देश को भी चला सकती है,मंत्री,डॉक्टर और इंजीनियर भी बन सकती है इसलिए इन सभी चीजो की जानकारी माता-पिता को होनी चाहिए और माता-पिता को यही सोचना चाहिए की लड़का-लड़की में कोई अंतर नहीं है,उन्हें भेदभाव नहीं करना चाहिए सभी की इच्छा को पूरी करनी चाहिए ताकि देश का विकास हो सके।