जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मैंने मोबाइल वाणी पर उमा की कहानी सुनी वो विज्ञानं एवम भूगोल पढ़ना चाहती है पर रस्ते में कुछ मनचले लड़को के कारण वह स्कुल नहीं जा पाती है। यह आज के समाज के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है। अत: हम सभी का कर्तव्य होता है की उनका विरोध करे जहँ भी कोई लड़का छेड़खानी करता है उसे डंटकर मुकाबला करे उमा जी से अनुरोध है की वे प्रत्येक दिन स्कुल जाए साथ ही अपने सहेलियों के साथ जाए अगर किसी कारण सहेली ना मिले तो परिवार के किसी सदस्य के साथ जाए। आज का मोबाइल की सुविधा है जिससे आप परोवर के साथ पुलिस को भी खबर कर सकते है