जिला धनबाद,प्रखण्ड बाघमारा से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झांखण्ड में खेती सिर्फ वर्षा पर ही निर्भर है,बारिश अच्छी हुई तो फसल भी अच्छी होगी, जिससे किसान ख़ुशी से झूमने लगेंगे।सरकार द्वारा फसल बीमा योजना किसानों के लिए अमृत समान है परंतु 2015-16 में फसल बीमा योजना सिर्फ एक घोषणा बन कर ही रह गई है,इसका जो उद्देश्य था वह सही तरीके से लागु नही हो सका,इसलिए गत वर्ष किसानों को बीमा कराने में उनके पैसे भी खर्च हुए साथ में फसल भी नष्ट हुई,जिससे किसानों को दोहरी मार पड़ी।जिस कारण किसान कर्ज के दलदल में फंसते चले गए।बताया जाता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सार्थक तब होगा,जब आवारा पशुओ को खुले में चरने से प्रतिबन्ध लगेगा यानी की अच्छी बारिश हुई तो अच्छी फसल होगी और आवारा पशु अगर रात्रि में फसल खा जायेंगे तब फसल बीमा योजना लागु नही होगा,इससे किसान सिर्फ कर्ज के दलदल में ही फंसते चले जायेंगे।
