झारखंड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता तफ्फजुल आजाद जानकारी दे रहे हैं की गोविंदपुर प्रखंड के शिमलाटांड़ गांव के मंगरा लाल टोला के ग्रामीण आज भी बिजली पोल तार के अभाव में जीने को विवश हैं। ग्रामीणों के द्वारा बिजली बिल समय पर देने के बाद भी अब तक लोगों को सुविधा नहीं मिल पाई है