झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से रबिन्द्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 17/11/2023 को धनबाद मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की खेसमी पंचायत में नाली होने के बाद भी सड़क पर गंदा पानी बह रहा है । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रबिन्द्र महतो ने इस खबर को मोबाइल वाणी पर चलाया और कई जनप्रतिनिधियों को खबर शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की खेसमी पंचायत के समाजसेवी के द्वारा टूटी नाली को मुख्य नाली के साथ जोड़ दिया गया । समस्या का समाधान होने से रबिन्द्र महतो बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।